
खबर रफ़्तार, हल्द्वानी : हल्द्वानी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एलआईसी मंडल ऑफिस के बाहर धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की संपत्तियों को पूंजीपतियों के हवाले करने की साजिश रच रही है।
अडानी समूह में भी भारतीय स्टेट बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम जैसे लाखों उपभोक्ताओं से जुड़े संस्थानों को शेयर खरीदने पर केंद्र सरकार मजबूर कर रही है। यही वजह है कि आज देश में ऐसे हालात पैदा हो गए हैं। कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र सरकार को देश की जनता के पैसों से बने सरकारी संस्थानों को पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली नहीं बनाना चाहिए यदि ऐसे ही हालात रहे तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी।
+ There are no comments
Add yours