गौतम गंभीर ने इशारों-इशारों में फिर कोहली पर साधा निशाना, रोहित की कप्तानी को लेकर कह दी बड़ी बात

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 100 रनों से जीत हासिल की। मैच में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने बैटिंग करते हुए 87 रन की पारी खेली।

वहीं, विराट कोहली मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। इस बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रोहित की तारीफ में कसीदे पढ़े और कोहली को लेकर इशारों-इशारों में तंज कसा। आइए जानते हैं गंभीर ने क्या कहा?

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की जमकर की तारीफ

असल में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (रोहित शर्मा) ने इंग्लैंड के खिलाफ 87 रन की पारी खेली। मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे गौतम सीरियस ने रोहित को लेकर कहा कि अगर वो अकडों के बारे में सोचेंगे तो उनका नाम और सबसे ज्यादा शतक होंगे।

गंभीर ने कहा कि रोहित शतकों को लेकर नहीं सचोते है। वह एक निस्वार्थ कप्तान हैं। उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाजी की है, मुझे उम्मीद है कि वो बाकी टूर्नामेंट में भी ऐसा करना जारी रखेंगे। ये समझना अहम है कि आपका लक्ष्य क्या है। शतक बनाना या वर्ल्ड कप जीतना। अगर आप शतक बनाना चाहते हैं तो उसके हिसाब से खेलें। अगर रोहित आंकड़ों के बारे में सोचते तो अब तक 40-45 शतक बना लिए होते।

इस बयान में गंभीर ने इशारों-इशारों में विराट कोहली पर निशाना साधा। गौरतलब हो कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने जिस तरह से कम रन बचे रहने के बाद केएल राहुल के साथ सिंगल्स नहीं लिए और चौके-छक्कों की बरसात कर शतक पूरा किया था उसके बाद उनकी भी जमकर तारीफ हुई थी।

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 18000 रन

दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 18,000 रन पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 47 रन बनाते ही रोहित ने बड़ी उपलब्धि हासिल हासिल कर ली। वो ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने अपने इंटरनेशनल करियर के 457वें मैच में 18,000 रन के आंकड़े को पार किया। उनसे पहले चार और भारतीय खिलाड़ी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैंय़

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours