ख़बर रफ़्तार, श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों एवं संबद्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों में प्रवेश को लेकर एक ऑनलाइन/ऑफलाइन बैठक हुई. बैठक अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.
बैठक में निर्णय लिया गया कि गढ़वाल विश्वविद्यालय के परिसरों एवं संबद्ध महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया एक जैसी होगी. सभी का पंजीकरण समर्थ पोर्टल के माध्यम से होगा. स्नातक स्तर पर CUET प्रवेश परीक्षा के आधार पर तथा स्नातकोत्तर स्तर पर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश होंगे. दिल्ली स्थित समर्थ टीम तथा विश्वविद्यालय से प्रवेश से जुड़े हुए सभी अधिकारियों के साथ प्रवेश संबंधी विभिन्न पहलू पर चर्चा की गई. प्रवेश परीक्षा में आने वाली दिक्कतों एवं उनका किस प्रकार से समाधान किया जाए इस पर विचार किया गया.
इन सब प्रवेश प्रक्रियाओं के लिए समर्थ के चार प्लेटफॉर्म तैयार किए गए. इनमें से स्नातक स्तर पर संबद्ध महाविद्यालयों के लिए दो पृथक-पृथक एवं उसी तरह से स्नातकोत्तर स्तर के लिए भी पंजीकरण हेतु पोर्टल तैयार किए गए. पीएचडी प्रवेश परीक्षा में चयनित छात्रों के लिए कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल ने पंजीकरण पोर्टल लॉन्च किया. पोर्टल का लिंक http://hnbgu admission.samarth.edu.in/2024 है. इसका यूजर नेम- विद्यार्थी की ईमेल आईडी होगी. पासवर्ड- मोबाइल नंबर# जन्म वर्ष है.
15 जुलाई तक फिजिकल एजुकेशन के अंतर्गत आने वाले बीपीएड एवं एमपीएड ग्रुप के लिए भी समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के लिए लिंक उपलब्ध करा दिया गया है. बैठक में संकायाध्यक्ष, कुल सचिव वित्त अधिकारी उप कुल सचिव एवं सहायक कुल सचिव वित्त तीनों परिसरों के निदेशक महाविद्यालय एवं संस्थाओं के प्राचार्य एवं निदेशक समर्थ टीम के अधिकारी सोमेश एवं चंद्र, गढ़वाल विश्वविद्यालय में समर्थ टीम में सहायक कुलसचिव कनिका, प्रोग्रामर अखिल, समर्थ टीम को सहयोग करने के लिए फैकल्टी मेंबर डॉ प्रीतम नेगी, डॉ कौशल, डॉ रोहित मेहर, विभिन्न स्कूलों के नोडल अधिकारी, सोहन पंवार बैठक में उपस्थित थे. तत्पश्चात एक अन्य बैठक में सभी इससे जुड़े हुए अधिकारियों कर्मचारियों, एवं नोडल अधिकारियों की एक बैठक हुई. जिसमें पोर्टल से संबंधित आने वाली दिक्कतों तथा उनका किस प्रकार से समाधानों इस पर उन्हें तकनीक जानकारी उपलब्ध कराई गई.