
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके में महिला से फ्लैट दिखाने के नाम पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बुराड़ी थाना इलाके में चार लोगों ने एक महिला से फ्लैट दिखाने के नाम रविवार देर रात दुष्कर्म करने की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद महिला का मेडिकल टेस्ट कराया गया है, जिसमें महिला के साथ रेप की पुष्टि हुई है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
+ There are no comments
Add yours