
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: दुनियाभर में आज 8 मार्च को International Women’s Day मनाया जा रहा है। यह खास दिन महिलाओं को समर्पित है। महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने और उनको उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए हर साल इंटरनेशनल विमेंस डे मनाया जाता है।
इस खास दिन पर रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन कपूर, काजोल और शिल्पा शेट्टी से लेकर कई मशहूर हस्तियों ने इंटरनेशनल विमेंस डे की शुभकामनाएं दी हैं।
महिला के पीछे एक सुरक्षित पुरुष
रकुल प्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर महिला दिवस के मौके पर कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा, ‘हर महिला के पीछे एक सुरक्षित पुरुष होता है, जो उसे चमकने देता है। इस महिला दिवस पर मैं उन सभी पुरुषों की सराहना करना चाहूंगी, जो मेरे घर से लेकर अपने जीवन में महिलाओं का जश्न मनाते हैं। मैं बेहद भाग्यशाली हूं कि मैं मजबूत निस्वार्थ लोगों से घिरी हुई हूं। हर चीज के लिए धन्यवाद और यहां आप सभी प्यारी महिलाओं को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं’।
काजोल ने खास तरह से दी शुभकामनाएं
काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर हुए महिला दिवस और महा शिवरात्रि दोनों की शुभकामनाएं दी और अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
जैकी भगनानी ने ऐसे किया विश
जैकी भगनानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन लिखा, ‘महिला दिवस पर, मैं अपने जीवन की उन सभी खूबसूरत महिलाओं का जश्न मनाना चाहता हूं, जो मुझे प्रेरित करती हैं और मुझे एक मजबूत और बेहतर इंसान बनने में मदद करती हैं’।
+ There are no comments
Add yours