ख़बर रफ़्तार, लखनऊ: शासन ने मंगलवार को चार आइपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए पीवी रामाशास्त्री को पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, आनन्द स्वरूप को अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है।
वहीं एसएन साबत को पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं से पुुलिस महानिदेशक सीबीसीआइडी तथा डॉ. एन रविन्दर को अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक जीएसओ के पद पर तैनात किया गया है।
1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं पीवी रामाशास्त्री
पीवी रामाशास्त्री 1989 बैच के आईपीएस हैं। इससे पहले वह डीजीपी मुख्यालय लखनऊ में तैनात थे। इससे पहले वह बीएसएफ में स्पेशल डीजी (ऑपरेशंस) के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से पहले वह एडीजी कानून-व्यवस्था और डायरेक्ट विजिलेंस जैसे तमाम अहम पदों पर तैनात रह चुके हैं।
+ There are no comments
Add yours