ख़बर रफ़्तार, बरेली : प्रेम विवाह करने वाली पूर्व विधायक की बेटी बरेली के वीर सावरकर नगर निवासी साक्षी ने पति अजितेश के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंचकर अपने ससुराल वालों पर दहेज मांगने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। एसएसपी ने इज्जतनगर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
साक्षी ने बताया कि उसके ससुर, सौतेली सास, ननद, जेठानी, और दादी सास दहेज में कार और दस लाख रुपये की मांग करते हैं। ससुराल वाले कहते हैं कि हमने सोचा था कि विधायक की बेटी है तो आगे चलकर मोटा दहेज मिलेगा। जब दहेज नहीं मिला तो ससुराल वाले घर से निकालने की कोशिश करने लगे।
जेठ भी अभद्रता करते हैं। कुछ दिन पहले जब साक्षी के सुरक्षाकर्मी खाना खाने गए थे तो ससुराल वालों ने कमरे में घुसकर उसे धमकी दी। शोर मचाने पर वे फरार हो गए।
साक्षी के मुताबिक जब उनके बेटे का जन्म हुआ, तब भी ससुराल वाले तरह-तरह की बातें करते रहे। अब एक बार फिर उन्हें घर से निकालने पर तुले हैं। अजितेश ने भी साक्षी की समस्या को सही बताकर उनके साथ खड़े रहने की बात कही।
ये भी पढ़ें…साइड न देने पर दी तालिबानी सजा, ट्रक ड्राइवर को नंगा करके पीटा, वीडियो वायरल
+ There are no comments
Add yours