
खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। रवि जाधव के निर्देशन में बनी यह फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के मंझे हुए स्टार्स में से एक हैं और इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं। अब मेकर्स ने इसका पहला गाना भी जारी कर दिया है।
गाने में देखने को मिलेगी देशभक्ति
आज 25 दिसंबर को पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती के खास मौके पर मेकर्स ने ‘मैं अटल हूं’ का पहला गाना ‘देश पहले’ जारी कर दिया है। इस गाने में देशभक्ति का जुनून देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही यह गाना इतिहास को फिर से लिखने वाले कवि अटल बिहारी वाजपेयी की दुनिया में ले जाता है। देश पहले गाने को जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है और इसके बोल मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।
देश पहले’ गाने की रिलीज की जानकारी पंकज त्रिपाठी ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है। गाने का वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘दुनिया के सारे सुख पीछे, मेरा देश पहले’। पंकज त्रिपाठी के फैंस और अन्य लोगों को यह गाना काफी पसंद आ रहा है। हर कोई सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहा है।
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड के चिराग सेन ने रचा इतिहास, सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियन का जीता खिताब; सीएम धामी ने जताई खुशी
क्या दिखाया गया था ट्रेलर में
कुछ दिनों पहले ही रिलीज किए गए 3 मिनट 37 सेकंड के इस फिल्म के ट्रेलर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और राजनीति संघर्षों को बखूबी दिखाया गया। कैसे अटल बिहारी देश के लोकप्रिय राजनेता बने उनकी झलक आपको इस मूवी के ट्रेलर में आसानी से देखने को मिल जाएगी। बता दें कि यह फिल्म अगले साल 19 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
+ There are no comments
Add yours