फिरोजाबाद हादसा: बाइक टकराई, आग लगी, एक की जलकर मौत, दो की हालत गंभीर

खबर रफ़्तार, फिरोजाबाद: हादसे के बाद बाइकों में आग लगने से मोपेट सवार मुन्नालाल पूरी तरह जल गया, जबकि उसका बेटा आशु आंशिक रूप से जला है, तथा मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

फिरोजाबाद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रूपसपुर पुलिया के पास दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिल में आग लग गई। हादसे में एक सवार की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

मक्खनपुर थाना क्षेत्र के रूपसपुर पुलिया के पास शिकोहाबाद से आगरा की तरफ मोटरसाइकिल यूपी 84 AJ 9582 सवार जयदीप पुत्र सत्यभान निवासी लहरा अम्नीपुर थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी उम्र करीब 26 वर्ष अपनी पत्नी मोहिनी के साथ मैनपुरी से आगरा दवाई लेने जा रहे थे। सामने से मोपेट संख्या यूपी 83 BS 0603 पर सवार आशु पुत्र मुन्नालाल (करीब 32 वर्ष) निवासी भारोल थाना अराव फिरोजाबाद अपने पिता मुन्नालाल पुत्र शिवदयाल उम्र 52 वर्ष के साथ फिरोजाबाद की तरफ से बालाजी दर्शन करने जा रहे थे।

दोनों वाहन रूपसपुर पुलिया के पास टकरा गए, जिससे मोपेट संख्या यूपी 83 BS 0603 में अचानक आग लग गई। आग से मोपेट सवार मुन्नालाल पूरी तरह जल गया, जबकि उसका बेटा आशु आंशिक रूप से जला है, तथा मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया, तथा फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग को बुझाई गई। मृतक मुन्नालल के शव को जिला मोर्चरी फिरोजाबाद भेजा गया। क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद, थाना अध्यक्ष चमन कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours