
ख़बर रफ़्तार, अल्मोड़ा : गर्मी बढ़ने के साथ-साथ उत्तराखंड के जंगलों में आग का तांडव जारी है। ताजा मामले में अल्मोड़ा जिले के ताकुला ब्लाक के वन पंचायत भेटा और बरसीला के जंगलों में अचानक भीषण आग लग गई।
विभागीय कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे
ग्रामीणों की सूचना के बाद हंस फाउंडेशन की टीम के साथ ही चयनित फायर फाइटर, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल भी आग बुझाने में जुट गए। जबकि सूचना के बाद विभागीय कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।
तेज हवा के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद आग को आबादी क्षेत्र में आने से रोक दिया गया। पूरी तरह आग पर काबू पाने में 10 घंटे लग गए। आग बुझने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। यहां आग बुझाने में पुष्पा राणा, कविता राणा, कमला राणा, तारा देवी, राधिका देवी, वन दरोगा हीरा सिंह बिष्ट, आकाश कुमार, धीरेंद्र कुमार उप्रेती आदि मौजूद रहे।
इधर, बुधवार को भी जिले के विभिन्न जंगलों में आग की घटनाएं सामने आईं। जिसमें हजारों की वन संपदा जलकर खाक हो गई।
+ There are no comments
Add yours