ख़बर रफ़्तार, गाजियाबाद: इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में एनएच नौ पर रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे चलती कार में अचानक आग लग गई। धुआं निकलता देख चालक कार से नीचे उतर गया। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। तब तक कार जल चुकी थी। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में छिजारसी कट के पास एक कार दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जा रही थी।तभी अचानक आगे से धुआं निकलने लगा। आग की तेज लपटें निकलने लगी। चालक कार से नीचे उतर गया। आग पूरी कार में फैल गई।
आगजनी से कोई हताहत नहीं
सूचना पर अग्निशमनकर्मी मौके पर गाड़ी लेकर और आग बुझाने का काम शुरू किया। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।
+ There are no comments
Add yours