
खबर रफ़्तार, हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में से एक दुखद घटना सामने आ रही है। जहां आर्य नगर में स्थित एक घर में जोरदार विस्फोट हुआ है। हादसे में 5 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आर्य नगर में हुआ है। जहां गाजीवाली गांव के एक घर में जोरदार विस्फोट हुआ। जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए। इस दौरान धमाके की जोरदार आवाज से आसपास के लोग दहशत में आ गए। वहीं, घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है। साथ ही विस्फोट का कारण पता लगाने में जुटी हुई है।
हादसे में घायलों की पहचान 40 वर्षीय पिंकी, 15 वर्षीय आकांक्षा, 17 वर्षीय खुशी, 13 वर्षीय सृष्टि, 10 वर्षीय शौर्य के रूप में हुई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
+ There are no comments
Add yours