मुक्तसर साहिब में ऑटो और कार के बीच भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत; चार घायल

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, श्री मुक्तसर साहिब: मलोट रोड पर जोड़वी नहरों के पास मंगलवार की दोपहर एक बजे ऑटो और कार में आमने सामने से हुई जबरदस्त टक्कर में कार चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि ऑटो में चालक सहित सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मारूति कार से टकराया ऑटो

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव फकरसर का रहने वाला गुरचरण सिंह ऑटो पर सवारियां लेकर गिद्दड़बाहा से गांव फकरसर की तरफ जा रहा था। जब ऑटो रिलायंस पेट्रेल पंप के निकट मलोट रोड प पहुंचा तो गिद्दड़बाहा की तरफ से मलोट की तरफ जा रहे मारूति कार से टक्कर हो गई।

हादसे में कर चालक अमरजीत सिंह निवासी घुमियारा खेड़ा व ऑटो पर सवार एक महिला हरदीप कौर पत्नी राज सिंह निवासी फकरसर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ऑटो चालक गुरचरण सिंह व ऑटो में सवार जसबीर सिंह, टेक सिंह व बलजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको तुरंत गिद्दड़बाहा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

हादसे की जांच जारी है

अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. गुरप्रीत चीमा ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा दी। जबकि बलजीत कौर की हालत गंभीर देखते हुए उसे बठिंडा के लिए रेफर कर दिया गया है। उधर डीएसपी जसबीर सिंह पन्नू व तहसीलदार कंवलदीप सिंह बराड़ मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल जाना। डीएसपी पन्नू ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें…डेरा कर सेवा के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल शूटर अमरजीत एनकाउंटर में ढेर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours