कॉर्बेट में शिकारियों की घुसपैठ की आशंका, पार्क प्रशासन के खड़े हुए कान, बढ़ाई गई सुरक्षा

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शिकारियों के घुसने की सूचना मिलने पर हड़कंप मचा हुआ है. पार्क प्रशासन को सूत्रों से सूचना मिली है कि शिकारी घुसने के फिराक में है. इस सूचना के बाद वन और वन्यजीवों की सुरक्षा में लगे वनकर्मियों ने गस्त बढ़ा दी. साथ ही सभी बॉर्डरों पर सघन चेकिंग के साथ बारीकी से नजर रखी जा रही है.

दरअसल, मानसून सत्र के मद्देनजर कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कमर कस ली है. जिसको लेकर पहले ही रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है. इसी बीच पार्क प्रशासन को सूत्रों से खबर मिली है कि कुछ शिकारी पार्क में शिकार के लिए पार्क में घुस सकते हैं. यह खबर मिलते ही पार्क प्रशासन अलर्ट हो गया है. अब पार्क प्रशासन के अधिकारियों और वन कर्मियों की ओर से विशेष गश्त की जा रही है. कॉर्बेट पार्क में शिकारियों की घुसपैठ को रोकने के लिए स्निफर डॉग की भी मदद ली जा रही है.

CORBETT NATIONAL PARK
बता दें कि ये स्निफर डॉग्स किसी भी संदिग्ध लोगों को आसानी से चिन्हित कर सकते हैं. कॉर्बेट पार्क की सबसे संवेदनशील सीमाओं पर इन 4 डॉग्स से गश्त की जा रही है. इसके साथ ही पार्क के पालतू हाथियों के माध्यम से भी लगातार सीमा पर सघन निगरानी रखी जा रही है. साथ ही ड्रोन कैमरे सेटेलाइट के माध्यम और वनकर्मियों की ओर से रोजाना पार्क में पैदल गश्त भी की जा रही है.
CORBETT NATIONAL PARK

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क गार्डन अमित ग्वासकोटी ने कहा कि कॉर्बेट पार्क के अलग-अलग क्षेत्र में विशेष गश्त का आयोजन किया जा रहा है. इस वक्त कॉर्बेट पार्क के कई क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधि बंद है, ऐसे में मानसून सीजन में पोचर्स (शिकारियों) के घुसपैठ की संभावना बढ़ जाती है, जिसको लेकर भी वनकर्मी अलर्ट मोड पर हैं. उन्होंने कहा कि कभी भी पोचर्स शिकारियों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरिद्वार कांवड़ मेले में पहली बार चलाई जाएगी वाटर एंबुलेंस, सीएम धामी ने तैयारियों की समीक्षा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours