खबर रफ्तार, ऊधम सिंह नगर : काशीपुर के किसान 40 वर्षीय सुखवंत सिंह आत्महत्या मामले में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी है. पिछले दिनों सीएम धामी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए इसी कड़ी में कमिश्नर ने वीडियो में लिए गए नामों को नोटिस जारी करते हुए बयान दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही थाना आईटीआई में दर्ज मुकदमे में 26 लोगों के खिलाफ एसएसपी ने एसआईटी का गठन कर मामले में निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल उच्चाधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश देने के साथ ही कुमाऊं कमिश्नर को मजिस्ट्रियल जांच करने के आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोई भी घटना होने पर सरकार ने तत्परता और प्रतिबद्धता से कार्रवाई सुनिश्चित कर पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जल्द ही पीड़ित परिवार से भी मिलेंगे.

+ There are no comments
Add yours