ख़बर रफ़्तार, पीलीभीत: पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में सोमवार को रूटावेटर से खेत की जोताई कर रहे किसान की उसमें फंसकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। किसान की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पूरनपुर क्षेत्र के गांव जहूरगंज के रहने वाले अरुण कुमार (30) सोमवार की सुबह ट्रैक्टर और रूटावेटर लेकर खेत गए थे। वह रूटावेटर से खेत में जोताई करने लगे। इसी बीच रूटावेटर में कुछ कमी आ गई, जिसे ठीक करने के लिए वह नीचे उतरे थे।
रूटावेटर ठीक करने दौरान अचानक ट्रैक्टर आगे बढ़ गया, जिससे अरुण उसमें फंस गए। रूटावेटर में फंसने से उनका एक पैर और हाथ धड़ से अलग हो गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहां काम कर रहे लोगों ने परिजनों को सूचना दी।
किसान के परिजन रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, दर्दनाक घटना के बाद किसान में घर में चीत्कार मची हुई है।
+ There are no comments
Add yours