17 C
London
Sunday, September 8, 2024
spot_img

एग्री बिजनेस से ही आगे बढ़ेगा किसान : अरुण सिन्हा 

ख़बर रफ़्तार, बरेली: बरेली लोकसभा संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद छत्रपाल गंगवार का सरदार पटेल बौद्धिक विचार मंच के द्वारा फूलमालाएं पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया गया।

सरदार पटेल बौद्धिक विचार मंच के कुंवर रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रहे अरुण कुमार सिन्हा ने सभी को बताया कि अब समय खेती किसानी का कम और एग्री बिजनेस का ज्यादा है सभी किसान भाई मिलकर FPO बनाएं और अपने उत्पादों की मार्केटिंग करें। युवाओं से सिविल सर्विसेज में अपना कैरियर बनाने की सलाह दी गई।

नाबार्ड के पूर्व महाप्रबंधक रहे मुनीश कुमार गंगवार ने बताया कि सरकार के द्वारा FPO निर्माण एवं उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं किसान भाई उनका लाभ लें।

मंच के अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. क्षेत्रपाल गंगवार ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में आगे बढ़कर सेवाएं देने का आवाहन किया।

सांसद छत्रपाल गंगवार ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बरेली की जनता ने एक बार फिर इस सीट पर अपना स्नेह दिखाते हुए भारी जनसमर्थन देकर अभिभूत किया है। जनता के बीच से हूं आम जनता का दुःख दर्द भली भांति समझता हूं।

महामंत्री जगदीश शरण गंगवार ने मंच की प्रगति रिपोर्ट सभी के समक्ष रखी।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे बौद्धिक विचार मंच के जिला समन्वयक राहुल यदुवंशी ने युवाओं से मंच से जुड़ने का आवाहन करते हुए कहा कि युवा और किसान राष्ट्र की नींव हैं इनकी सामाजिक सक्रियता ही देश का भविष्य तय करती है।

कार्यक्रम में मंच के संरक्षक पूर्व विधायक व पूर्व महापौर कुंवर सुभाष पटेल, डॉ.राजेन्द्र कुमार गंगवार, छात्र संघ अध्यक्ष रहे प्रशांत पटेल, आर.के. निरंजन, मुनीश गंगवार, राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत लाल बहादुर गंगवार, सेवानिवृत कर्नल पुरुषोत्तम सिंह, ब्लॉक प्रमुख भूपेन्द्र कुर्मी, गोपाल कृष्ण, डॉ.हरीश गंगवार, प्रेमशंकर गंगवार, देश दीपक गंगवार, रवि पटेल, बलबीर सिंह, मनोज गंगवार, अनुजवीर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग सम्मिलित रहे।

ये भी पढ़ें…हरिद्वार में मिला यूपी के टैक्सी ड्राइवर का शव, गोली मारकर की गई हत्या

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here