लापता युवक की लाश कीचड़ में मिली, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

खबर रफ़्तार, कानपुर: रावतपुर में तीन दिन से लापता युवक का शव कीचड़ में मिला है, जिसकी प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, जबकि पुलिस ने प्रेमिका और उसके परिवार के सदस्यों समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।

कानपुर में रावतपुर के मसवानपुर में तीन दिन से लापता युवक का शव कीचड़ में मिलने से हड़कंप मच गया। शव के सिर से मांस गायब है और जबड़ा तक बाहर आ गया है। उसे वजनदार वस्तु से प्रहार या तेजाब से जलाने की आशंका है। मृतक की मां के मुताबिक मोहल्ले की एक लड़की से बेटे का प्रेम प्रसंग था। तीन दिन पहले ही लड़की के परिजनों ने घर में घुसकर धमकी दी थी।

इसके बाद से युवक लापता था। रावतपुर थाने में शिकायत करने गए, तो उन्हें भगा दिया गया। बुधवार दोपहर शव मिलने की सूचना मिली। मसवानपुर के फर्रा मस्जिद के पीछे प्राइवेट कर्मी रज्जन गौतम अपनी पत्नी सुनीता और बेटा सुमित (18) और दो बेटियां पायल, नैना के साथ रहते हैं। बेटा सुमित और पत्नी सुनीत भी तम्बाकू फैक्ट्री में काम करती है। 

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बुधवार को घर के पास तालाब की जमीन पर कीचड़ में सुमित का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एसीपी रंजीत कुमार समेत थाना पुलिस पर पहुंची और घटना की तफ्तीश की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है।
खाना छोड़कर निकला था घर से
परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं। मृतक की मां ने एसीपी रंजीत कुमार से बताया कि जब शिकायत करने गए तो पुलिस ने भगा दिया। मां सुनीता ने बताया कि पड़ोस की रहने वाली किशोरी से उनके बेटे का प्रेम प्रसंग था। बीते रविवार शाम को सुमित खाना खा रहा था तभी एक फोन आया जिसके बाद वह खाना छोड़कर चला गया, तब से वह नहीं आया।

पुलिस पर लावरवाही का आरोप
सोमवार को युवती के पिता और तीन चाचा जबरन उनके घर में घुस आए और गाली गलौज व मारपीट की थी। इतना ही नहीं सुमित का मोबाइल फोन भी उठा ले गए। आरोप है कि जब वह शिकायत करने थाने पहुंची तो पुलिस ने उन्हें  भगा दिया। अगर पुलिस ने समय से कार्रवाई की होती, तो शायद उनका लाल जिंदा होता। एसीपी रंजीत कुमार ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

Kanpur Body of a youth missing for three days found in mud suspicion of murder in love affair

पोस्टमार्टम और सीडीआर की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति होगी साफ
वहीं, पुलिस ने मामले में युवती के पिता और तीन चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि जिनके ऊपर आरोप लगाए गए है। पोस्टमार्टम और सीडीआर की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह से साफ हो सकेगी। एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने भी परिजनों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिजन जो आरोप लगा रहे हैं उसकी भी जांच कराई जाएगी।

Kanpur Body of a youth missing for three days found in mud suspicion of murder in love affair
लड़की ने फोन कर बुलाया, बोली फोन घर पर रखकर आना

मृतक की मां का आरोप है कि रविवार शाम को लड़की का फोन आया उसने मिलने के लिए बुलाया था बोला कि फोन घर पर रख कर आना। इससे बेटे की लोकेशन न मिल सके। बेटा यहां से गया इसके बाद फिर वापस नहीं मिला। पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने उल्टा बेटे का मोबाइल ही थाने में रख लिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours