कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों से चमके बाजार, शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं में उत्साह

खबर रफ़्तार, शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में कृष्ण जन्माष्टमी  के अवसर पर शनिवार को बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने सजावट का सामान खरीदा। खरीदारों के लिए हिंडोला यानी झूला पहली पसंद रहा।

शाहजहांपुर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। भगवान कृष्ण रात 12 बजे जन्म लेंगे। मंदिरों के साथ घरों में भी पूजास्थान की सजावट की गई। कान्हा के जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार दोपहर तक खरीदार बड़ी संख्या में बाजार में उमड़े। सबसे ज्यादा चहल-पहल बहादुरगंज, चौक और जलालनगर के बाजार में रही। श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण के चित्र, मूर्तियां, उनकी पोशाक, हिंडोले, सजावट का अन्य सामान खरीदा।

इनके साथ ही कान्हा के लिए झूलों की कई वैरायटी आई हैं। इनकी कीमत 150 से 5000 रुपये तक है। बाजार में लड्डू गोपाल के लिए लकड़ी, स्टील, पीतल वाले तथा मोतियों से सुसज्जित आकर्षक झूले आए हैं। इसके अलावा लड्डू गोपाल के शृंगार कंगन, मालाएं, मुकुट, मोरपंख, बांसुरी भी उपलब्ध है जिन्हें श्रद्धालु खरीद रहे हैं।
रोहिणी नक्षत्र में हुआ था कान्हा का जन्म 
श्री रुद्र बालाजी धाम के पंडित डॉ. कान्हा कृष्ण शुक्ला ने बताया कि भगवान कृष्ण का जन्माष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। कई बार ऐसा होता है कि यह दोनों संयोग एक साथ नहीं बन पाते। इस बार उदया तिथि अष्टमी में रोहिणी नक्षत्र का संयोग 16 अगस्त शनिवार को नहीं मिल रहा है। अर्द्ध रात्रि तक अष्टमी तिथि भी नहीं रहेगी, फिर भी औदायिक तिथि को मानते हुए सभी जनसमुदाय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व 16 अगस्त शनिवार को मनाएंगे।नए कार्य की शुरुआत के लिए शुभ योग 

उन्होंने बताया कि इस बार जन्माष्टमी का पावन पर्व 16 अगस्त को गृहस्थों के साथ मठ-मंदिरों में भी मनाया जाएगा। जन्माष्टमी के दिन बुधादित्य, वृद्धि और ध्रुव, ये तीन अनोखे योग बनेंगे। नए काम की शुरुआत के लिए ये बहुत ही शुभ योग हैं। महावीर पंचांग के अनुसार, इस दिन कर्क राशि में बुधादित्य योग रहेगा। दोपहर 1:43 बजे चंद्र देव अपनी उच्च राशि में प्रवेश करेंगे। इसके अलावा, सुबह 10:11 बजे तक वृद्धि योग रहेगा, जिसके बाद ध्रुव योग आरंभ होगा। इस योग में सूर्य देव की पूजा बहुत ही फलदायी मानी जाती है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours