
खबर रफ़्तार, शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार को बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने सजावट का सामान खरीदा। खरीदारों के लिए हिंडोला यानी झूला पहली पसंद रहा।

शाहजहांपुर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। भगवान कृष्ण रात 12 बजे जन्म लेंगे। मंदिरों के साथ घरों में भी पूजास्थान की सजावट की गई। कान्हा के जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार दोपहर तक खरीदार बड़ी संख्या में बाजार में उमड़े। सबसे ज्यादा चहल-पहल बहादुरगंज, चौक और जलालनगर के बाजार में रही। श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण के चित्र, मूर्तियां, उनकी पोशाक, हिंडोले, सजावट का अन्य सामान खरीदा।
इनके साथ ही कान्हा के लिए झूलों की कई वैरायटी आई हैं। इनकी कीमत 150 से 5000 रुपये तक है। बाजार में लड्डू गोपाल के लिए लकड़ी, स्टील, पीतल वाले तथा मोतियों से सुसज्जित आकर्षक झूले आए हैं। इसके अलावा लड्डू गोपाल के शृंगार कंगन, मालाएं, मुकुट, मोरपंख, बांसुरी भी उपलब्ध है जिन्हें श्रद्धालु खरीद रहे हैं।

+ There are no comments
Add yours