ख़बर रफ़्तार, देहरादून: शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान खास तौर पर विभाग में होने वाले निर्माण कार्य, पीएम श्री योजना, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, आईसीटी जैसे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट को जाना गया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को विभिन्न महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी जारी किए.
विभाग में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से अब तक हुए कार्यों की रिपोर्ट मांगी गई. बैठक में विभिन्न योजना में जारी किए गए बजट और खर्च की गई रकम की भी जानकारी ली गई. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पीएम श्री योजना, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय समेत विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की. जिसमें उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा की परफॉर्मेंस ग्रेड इंडिकेटर के सुधार के लिए राज्य स्तर पर पहल की जाएगी.
इसके लिए प्रत्येक इंडिकेटर के लिए एक नोडल अधिकारी नामित किए जाने के भी निर्देश जारी किए गए. शिक्षा मंत्री ने पीएम श्री विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित किए जाने की बात कही. इसमें संचालित विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों से छात्रों को लाभ मिलेगा और पीएम श्री विद्यालय को पहले चरण में मूलभूत सुविधाओं के साथ बेहतर शैक्षिक वातावरण के लिहाज से तैयार किया जाएगा. हर जिले में सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास की भी स्थापना की जाएगी इसके लिए अधिकारियों को जल्द से जल्द मैपिंग करते हुए कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा गया है.
प्राथमिकता के आधार पर हरिद्वार उधम सिंह नगर और हल्द्वानी क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का उच्चीकरण किया जाएगा. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वार्डन की नियुक्ति के फल स्वरूप संबंधित माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पद के सापेक्ष अतिथि शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा. राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के कार्यों में लगे श्रमिकों के बच्चों और प्रदेश में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल मार्ग पर काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों के लिए प्रवासी शिक्षा केंद्रों की स्थापना करने के भी निर्देश दिए गए.शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी को निर्देश दिए गए कि राज्य में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास के भ्रमण के लिए सांसदों और विधायकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए.
+ There are no comments
Add yours