गंगा दशहरा मेले के दौरान सिरफिरे ने पंचलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में की फायरिंग, लक्सर पुलिस ने दबोचा, मुकदमा दर्ज

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, लक्सर: महाभारत कालीन प्राचीन पंचलेश्वर महादेव मंदिर पर गंगा दशहरे पर लगने वाले मेले में तमंचा लेकर घूम रहे एक युवक ने फायरिंग कर दी. इससे मेले में अफरा तफरी मच गई. मेले में मौजूद पुलिसकर्मियों एवं लोगों द्वारा युवक को धर दबोचा गया. युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के पचेवाली गांव के निकट महाभारत कालीन प्राचीन पंचलेश्वर महादेव मंदिर स्थित है. ग्रामीणों के अनुसार यह एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां गंगा की धारा अपनी विपरीत दिशा में यानी उल्टी तरफ पूरब से पश्चिम की ओर बहती है. दूर दराज के लाखों लोगों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी है. बताया जाता है कि पांडवों द्वारा अपने अज्ञातवास के दौरान इस मंदिर का निर्माण कराया गया था.

गंगा दशहरा के अवसर पर यहां एक बड़ा मेला लगता है. इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिरकत करते हैं. मेले में एक युवक तमंचा लेकर पहुंचा. युवक ने तमंचा लहराते हुए हवाई फायरिंग कर दी. इस पर मेले में अफरा तफरी मच गई. इसके बाद युवक ने यहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन मेले में मौजूद पुलिसकर्मियों एवं स्थानीय लोगों ने उसको धर दबोचा. युवक के साथ एक अन्य युवक भी बताया गया है, जो भीड़ का लाभ उठाते हुए मौके से भाग निकला. फायरिंग करने वाले युवक को पकड़कर लक्सर कोतवाली लाया गया. युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि पूछताछ में युवक ने अपना नाम श्रीकांत निवासी अकोढा खुर्द बताया है, जो तमंचा लेकर पंचलेश्वर महादेव मंदिर पर लगने वाले मेले में पहुंचा था. जानकारी मिलने पर मेले में मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा उसे तमंचे के साथ पकड़ लिया गया. आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:- चालदा महासू महाराज की प्रवास यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, 2 साल के लिए दोहा गांव पहुंचे भगवान

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours