ख़बर रफ़्तार, जयपुर: जयपुर के हरमाड़ा में ब्रेक फेल डंपर ने 300 मीटर तक कहर बरपाया, जिससे 13 लोगों की मौत और 15 घायल हुए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। डंपर चालक हिरासत में, जांच जारी है।
राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। लोहा मंडी रोड नंबर 14 पर तेज रफ्तार डंपर ने 300 मीटर तक बेकाबू होकर 10 गाड़ियों को रौंद दिया, जिससे मौके पर 13 लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हो गए, जिनमें से आठ गंभीर हैं।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद गाड़ियां परस्पर टकराकर क्षतिग्रस्त हो गईं और सड़क पर चीख-पुकार मच गई।
पुलिस के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब डंपर खाली अवस्था में हाईवे पर चढ़ने की कोशिश में था। तभी अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया और वह बेकाबू होकर सड़क पर चल रहे वाहनों और राहगीरों को कुचलता चला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि डंपर लगभग 300 मीटर तक लोगों और गाड़ियों को रौंदता हुआ आगे बढ़ा, जब तक कि वह एक बड़े डिवाइडर से टकराकर रुका नहीं।
घटनास्थल पर मचा हाहाकार, स्थानीय लोगों ने बचाव में दिखाई तत्परता
हरमाड़ा पुलिस ने संभाला मोर्चा, ट्रैफिक डायवर्ट कर कराया राहत कार्य
हादसे के बाद सड़कों पर दर्दनाक दृश्य देखने को मिले। कई वाहनों के शीशे टूटे हुए थे और जगह-जगह खून बिखरा पड़ा था। स्थानीय नागरिकों ने मृतकों के शवों को अपने कपड़ों और चादरों से ढककर सम्मानपूर्वक किनारे रखा। घटना के बाद लोग सदमे में थे और कई परिजनों की पहचान के लिए पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डंपर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि डंपर की ब्रेक अचानक फेल हो जाने से हादसा हुआ। फिलहाल मृतकों की पहचान और परिजनों को सूचना देने का कार्य जारी है। मौके से मलबा हटाने के बाद यातायात धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है।

+ There are no comments
Add yours