ख़बर रफ़्तार, पीलीभीत: प्रधानमंत्री के लिए प्रस्तावित हेलीपैड स्थल के निकट एक संदिग्ध व्यक्ति को ड्रोन उड़ाकर फुटेज बनाते हुए पकड़ लिया गया। हालांकि ड्रोन कैमरा चेक करने पर उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया। इस कारण उस व्यक्ति से बांड भरवाने के बाद पुलिस ने छोड़ दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ अप्रैल को यहां चुनावी रैली को संबोधित करने आ रहे हैं।
साथ ही उससे बांड भरवाने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेश त्यागी के अनुसार शुक्रवार को सायं सूचना मिली थी कि प्रधानमंत्री के लिए प्रस्तावित हेलीपैड स्थल के निकट ड्रोन उड़ रहा है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
ड्रोन उड़ाने वाले न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव कुंवरपुर निवासी युवक को पकड़ लिया गया। ड्रोन कब्जे में लेकर जांच की गई। पूछताछ में युवक नेे बताया कि निकट ही झाड़ियों में तेंदुआ और शावक होने की जानकारी मिली थी। तेंदुआ की लोकेशन जानने के लिए वह ड्रोन उड़ा रहा था। ड्रोन को चेक किया गया तो तेंदुआ से संबंधित फुटेज मिले। इस पर बांड भरवाकर युवक को छोड़ दिया गया।

+ There are no comments
Add yours