उम्मीद फाउंडेशन के अध्यक्ष अकरम सहित दर्जनों पदाधिकारी रुद्रपुर में हुए सम्मानित

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, किच्छा:  उम्मीद ब्लू फाउंडेशन सदस्य अकरम खान को रुद्रपुर के विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बेहतर सेवा को लेकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नरेश दुर्गा पाल व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने अकरम को मोमेंटो बुके देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर अकरम ने कहा कि उनको संस्था द्वारा जो सम्मान दिया गया है वह इसके जीवन भर ऋणी रहेंगे उनका कहना था कि उनकी संस्था द्वारा समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप के अतिरिक्त समाज हित में अनेक कार्य किए जाते रहे हैं उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा देश में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को कच्चा व पक्का राशन उपलब्ध करने सहित अनेक कार्य किए जाते रहे हैं खान ने बताया की संभ्रांत व्यक्तियों को समझित में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए वह इस प्रकार के कार्य करते रहना चाहिए।

इस मौके पर अकरम के अलावा उनकी टीम में शामिल गुफरान खान, इमरान सैफी, शुभम मेहरा व असलम को भी सम्मानित किया गया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours