ख़बर रफ़्तार, देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार करते हुए इमरजेंसी परिसर में धरना दिया. वहीं इमरजेंसी में तैनात एक फिजिशियन को वहां पहुंचे मरीज के तीमारदार ने धमकाया और चिकित्सक को पिस्टल दिखाने का आरोप है. हालांकि पुलिस ने पिस्टल दिखाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन आज इस घटना से नाराज दून अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जताया.
तीमारदार ने डॉक्टर से की बदसलूकी
दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष सयाना का कहना है कि बीती रात अस्पताल की इमरजेंसी में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई, वहां मौजूद चिकित्सक पर कुछ तीमारदार ने दुर्व्यवहार करते हुए डॉक्टर को पिस्टल दिखाकर धमकाया. जिसके बाद तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और पुलिस ने एक्शन लेते हुए पिस्टल दिखाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के लिए कुछ चिकित्सकों ने हड़ताल करने का निर्णय लिया और ओपीडी सेवाओं को बाधित करने की कोशिश की.
आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने किया धरना समाप्त
इसके बाद डॉक्टर दून अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट से मिले और आश्वासन के बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया है. डॉ. सयाना का कहना है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए इमरजेंसी में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्थाएं अस्पताल प्रबंधन की ओर से की जाएगी. बता दें कि दून दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में बड़ी तादाद में लोग इलाज करने पहुंचते हैं, डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

+ There are no comments
Add yours