आज 5 घंटे बंद रहेगा DND फ्लाईओवर, दिल्ली से नोएडा जाने के लिए करें इन रूट्स का इस्तेमाल

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली/नोएडा: आज 3 अगस्त (शनिवार) को डीएनडी को 5 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा. नोएडा ट्रैफिक विभाग की ओर से DND (दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाला हाईवे) को बंद रखने का फैसला लिया गया है. ऐसे में दिल्ली से नोएडा जाने वालों के लिए थोड़ी दिक्कत हो सकती है. अगर आप नोएडा से दिल्ली डीएनडी के माध्यम से जाते हैं तो आपको नोएडा ट्रैफिक विभाग की एडवाइजरी जानने के बाद ही डीएनडी पर जाना चाहिए. यह जानकारी नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक जमुना प्रसाद की ओर से दी गई है. उन्होंने बताया कि महारानी बाग के पास सिक्स लेन हाईवे को जोड़ने का काम शुरू किया जाएगा, जिसके चलते डीएनडी के रास्ते को बंद किया जाएगा. डीएनडी के रास्ते दिल्ली जाने वाले लोग वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग कर सकते हैं.

5 घंटे डीएनडी रोड रहेगा बंद, वैकल्पिक रास्तों का करें यूज़

नोएडा ट्रैफिक विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से भारतमाला परियोजना के तहत बनाये जा रहे Six Lane access control Highway को दिल्ली महारानी बाग जंक्शन से जोड़े जाने के लिए 3 अगस्त 2024 को रात 11 बजे से 4 अगस्त 2024 को सुबह 5 बजे तक किया जाना प्रस्तावित है. जिसके चलते सुचारू यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए नोएडा से डीएनडी होकर आश्रम की ओर जाने वाले यातायात का डायवर्जन किया जायेगा.

  • नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से DND होकर आश्रम की ओर जाने वाले वाहन दलित प्ररेणा स्थल से चिल्ला रेड लाइट, अक्षरधाम/सराय काले खां होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
  • रजनीगन्धा अण्डरपास/सैक्टर 16 से डीएनडी होकर आश्रम की ओर जाने वाले वाहन डीएनडी टोल से यू-टर्न कर, चिल्ला रेड लाइट, अक्षरधाम/सराय काले खां होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे.
डीएनडी फ्लाईओवर को 5 घंटे के लिए बंद किए जाने के संबंध में डीसीपी ट्रैफिक जमुना प्रसाद ने बताया कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करे. किसी प्रकार की परेशानी होने पर यातायात सम्बन्धी जानकारी के लिए यातायात पुलिस के हेल्पलाइन न. 9971009001 से सम्पर्क कर सकते है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours