ख़बर रफ़्तार, किच्छा: नगर पालिका चुनाव की सरगर्मियों के बीच सभासद प्रत्याशियों द्वारा भी अपनी दावेदारी ठोकते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष आवेदन किया जा रहा है, ऐसे में विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार से दूरी बनाए रखे वाले सभसाद प्रत्यशियों के लिए टिकट की राह आसान नही होगी, चर्चाओ की माने तो सभासद पद के लिए पिछले निकाय चुनाव में कई कदादावर नेताओं के दवाब में पार्टी को चहितों को टिकट सौपना पड़ा था।
जिसके बाद उन्ही के द्वारा चुनाव के साथ न आने से नए चेहरो को मौका मिलने का रास्ता साफ दिख रहा है, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आगामी निकाय चुनाव में भी अपने चहितों को टिकट दिलाने के लिए पार्टी के बड़े नेताओं की अहम भूमिका होने पर पार्टी कद्दावर नेताओ के दबाव में टिकटों में फेर बदल करती है तो निकाय चुनाव में सभसाद प्रत्याशियों के चेहरे बदलना तय है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आखिर ऐसे प्रत्याशियों के सर परस्त अपने चहितो को टिकट दिलाने में कामयाब होते है, या फिर एक बार पुनः भाजपा से पुराने चेहरो को चुनावी मैदान में उतारा जाता है। या फिर टिकट मांग रहे प्रत्याशियों को पुनः पाॅच वर्षो के लिए संतोष करना पड़ेगा। फिलहाल ऐसे अनेक सवाल समय के गर्भ में है।
+ There are no comments
Add yours