ख़बर रफ़्तार, अल्मोड़ा: बैडमिंटन के क्षेत्र में अल्मोड़ा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. अल्मोड़ा के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी ध्रुव रावत ने पुणे महाराष्ट्र में आयोजित योनेक्स ऑल इंडिया वीवी नाटु सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में एक स्वर्ण तथा एक रजत पदक जीतकर अल्मोड़ा और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. उनकी इस उपलब्धि पर अल्मोड़ा के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.
इसके अलावा उन्होंने मिक्स डबल्स में पंजाब की राधिका शर्मा के साथ खेलते हुए क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ के समरवीर और दिल्ली के नवेधा मंगलम की जोड़ी को 24-22, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. सेमीफाइनल में उन्होंने केरल के रोहित आर जय कुमार और तमिलनाडु के धानया एन की जोड़ी को 21-23, 22-20, 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में वह दिल्ली के नितिन कुमार और कर्नाटक की शिखा गौतम की जोड़ी से 15-21, 21-14, 21-17 से पराजित हो गए. इस प्रतियोगिता में उन्होंने रजत पदक प्राप्त किया.
ध्रुव की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, अध्यक्ष डाक्टर अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार, डीके सेन, जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंगयाल, डॉ. संतोष बिष्ट, राकेश जायसवाल, गोकुल मेहता, नंदन रावत, अमरनाथ सिंह, सुरेश कर्नाटक, जगमोहन फर्त्याल, संजय नज्जौन, विजय प्रताप, डीके जोशी सहित अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त की है.
+ There are no comments
Add yours