दिल्ली के शातिर चोर हरिद्वार में गिरफ्तार, चेन स्नेचिंग से उड़ा रखी था पुलिस की नींद

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हरिद्वारः ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के न्यू हरिद्वार मध्य और कनखल में दिनदहाड़े एक के बाद एक चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दिल्ली के तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से दो स्पोर्ट्स बाइक और लूटी गई चेन भी बरामद हुई है. तीनों लुटेरों का दिल्ली के पुलिस थाने में दर्ज अपराधी इतिहास भी सामने आया है. एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने जिला पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दोनों घटनाओं का पर्दाफाश किया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि 15 जुलाई को रानीपुर मोड़ के पास कनखल निवासी मीना सैनी के गले से चेन लूटकर बाइक सवार दो लुटेरे फरार हो गए थे. इस घटना के कुछ मिनट बाद लुटेरों ने कनखल क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की चेन भी लूटी थी.

एसएसपी ने बताया कि चेन लुटेरों की धरपकड़ के लिए सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की गई थी. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने तकनीकी और मुखबिर तंत्र की मदद से तीन शातिर चेन लुटेरों को हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि घटना में इस्तेमाल की गई दोनों स्पोर्ट्स बाइक दिल्ली से चोरी की गई है. तीनों शातिर लुटेरे हरिद्वार में ही डेरा डालकर कई घटनाओं का अंजाम देने के इरादे से यहां पहुंचे थे.

एसएसपी ने बताया कि स्नेचिंग करने वाले गैंग का सरगना प्रतीक झा उर्फ लव और इसके अन्य दो साथी बचपन से ही नशे के आदि होने के कारण गिरोह के तीनों आरोपी अय्याशी के लिए चेन स्नेचिंग और बाइक चोरी करते हैं. तीनों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग पुलिस स्टेशन में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि तीनों चेन और चोरी की बाइक के साथ दिल्ली भागने की फिराक में थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours