जारी हुए दिल्ली पुलिस और CAPF SI परीक्षा के मार्क्स, ऐसे करें डाउनलोड

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  एसएससी ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (SSC Delhi Police, CAPF SI) में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा के लिए अंक जारी कर दिया गया है। SSC ने लिखित परीक्षा परिणाम के बाद अब पेपर 1 के लिए स्कोर कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर रिलीज किया है। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर लें।

स्काेर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर नेमआईडी नाम (पंजीकरण संख्या) और पासवर्ड (एसएससी पंजीकरण पासवर्ड) का उपयोग करके लॉग-इन करके अपने व्यक्तिगत अंकों की जांच कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

SSC Delhi Police SI, CAPF Marks 2023: एसएससी दिल्ली पुलिस और CAPF SI भर्ती परीक्षा का स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए फाॅलो करें ये स्टेप्स

सबसे पहले उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और विवरण दर्ज करें। अब दिल्ली पुलिस रिजल्ट 2023 अंक लिंक में एसएससी एसआई पर क्लिक करें और आपके अंक प्रदर्शित होंगे। अब अंक जांचें और पेज डाउनलोड करें। अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

SSC Delhi Police SI, CAPF marks 2023: इस तारीख तक देख सकेंगे मार्क्स

एसएससी की ओर से दिल्ली और CAPF एसआई पेपर 1 परीक्षा के अंक आज, 16 नवंबर से 30 नवंबर, 2023 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। इस अवधि तक उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड का प्रिंट आउट ले सकते हैं। अंतिम तिथि बीतने के बाद लिंक को पोर्टल से हटा दिया जाएगा। वहीं, इस भर्ती से संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पेपर I परीक्षा का परिणाम 25 अक्टूबर, 2023 को जारी किया गया था। वहीं, अब स्कोर कार्ड रिलीज किया गया है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours