ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: चाणक्यपुरी स्थित संस्कृति स्कूल को बम की धमकी वाला ईमेल आया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। घटना के समय स्कूल परिसर में बच्चे और स्टाफ मौजूद थे। सभी को तुरंत बाहर निकाला गया। स्कूल परिसर को खाली करा दिया गया। जिसके बाद जांच शुरू की गई। लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित संस्कृति स्कूल में आज सुबह बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्कूल परिसर, भवनों, कक्षाओं और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।
दिल्ली के चार कोर्ट और दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
इससे पहले 18 नवंबर मंगलवार को दिल्ली के चार कोर्ट और दो स्कूलों को बम की धमकी मिली। के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। धमकी के बाद साकेत, द्वारका, पटियाला हाउस और रोहिणी स्थित अदालतों को तुरंत खाली करा लिया गया था और गहन तलाशी अभियान चलाया गया था। लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला।

+ There are no comments
Add yours