खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: दिल्ली एम्स ने एक पांच साल की बच्ची की होश में ही ब्रेन सर्जरी कर नया रिकॉर्ड बनाया है। बच्ची को ब्रेन के बाएं हिस्से में ट्यूमर था, जिसे एम्स ने सर्जरी कर सफलतापूर्वक रिमूव कर दिया। इसके साथ ही बच्ची दुनिया की पहली ऐसी शख्स बन गई है, जिसका होश में रखते हुए सफलतापूर्वक सर्जरी हुआ है।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि बच्ची ने इस पूरी प्रक्रिया में काफी सहयोग किया और अंत में ऑपरेशन के बाद भी वह ठीक रही। एम्स ने बताया कि न्यूरो एनेस्थिसिया और न्यूरोरेडियोलॉजी टीम ने ब्रेन के एमआरआई का बढ़िया तरीके से अध्ययन किया और सभी सदस्यों ने सर्जरी के दौरान टीम वर्क में अच्छा काम किया।
क्या है यह तकनीक
‘Awake craniotomy’ एक न्यूरोसर्जिकल तकनीक और क्रैनियोटॉमी का प्रकार है, जो एक सर्जन को सर्जरी के दौरान मरीज को होश में ही ब्रेन ट्यूमर हटाने की अनुमति देता है। सर्जरी के दौरान न्यूरोसर्जन मस्तिष्क के विभिन्न हिस्सों का कॉर्टिकल मैपिंग करता है ताकि ट्यूमर को हटाते समय कोई परेशानी न हो।
+ There are no comments
Add yours