देहरादून: 31 हजार घरों में पाइप्ड नेचुरल गैस कनेक्शन लगाने का काम पूरा; जानें

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देहरादून : नए वित्त वर्ष से गैस अथारिटी आफ इंडिया (गेल) की ओर से दून के सभी क्षेत्रों में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) मिलनी शुरू हो जाएगी। शिमला बाईपास क्षेत्र के देवलोक एवं ओएनजीसी कालोनी में सप्लाई को लेकर परीक्षण किया गया था। इसी क्रम में अन्य क्षेत्रों में भी गैस की सप्लाई शुरू की जाएगी

गेल की ओर से दून में पाइप्ड नेचुरल गैस प्रोजेक्ट को शुरू हुए तकरीबन पांच वर्ष हो गए हैं। नेचुरल गैस की लाइन हरिद्वार से देहरादून तक लाई जा चुकी है। गैस स्टोर के लिए ट्रांसपोर्ट नगर में प्लांट बनकर तैयार हो गया है। यहां से घरों एवं पीएनजी पंपों के लिए गैस सप्लाई की जाएगी।
31 हजार घरों में कनेक्शन लगाए जा चुके

कंपनी की ओर से करीबन 31 हजार घरों में कनेक्शन लगाए जा चुके हैं। वहीं तकरीबन 70 हजार कनेक्शन का जरिस्ट्रेशन कंपनी को मिल चुका है। प्रथम चरण में देवलोक एवं ओएनजीसी कालोनी के तकरीबन 90 घरों में गैस पहुंचाने का काम किया जा चुका है। बंजारावाला, देहराखास, हरिद्वार बाईपास, जोगीवाला क्षेत्रों में इस सत्र से पीएनजी की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। एलपीजी की अपेक्षा पीएनजी 70 प्रतिशत सस्ती है।

गेल के महाप्रबंधक मिनाक्ष त्रिपाठी ने बताया कि दून के जिन क्षेत्रों में पीएनजी कनेक्शन लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका है, वहां नए वित्त वर्ष से क्रमवार पीएनजी की सप्लाई शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें…इस बार पूर्णागिरि धाम में आकर्षण का केंद्र रहेगी मां सती की नाभि, इस तरह श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours