देहरादून:युवती ने शक्ति नहर में लगाई छलांग, अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार ,विकासनगर : देहरादून जिले के अंतर्गत विकासनगर में एक युवती ने शक्ति नहर में कूद कर जान दे दी। वहीं अज्ञात वाहन की टक्कर से एक स्कूटी सवार की मौत हो गई है।

  • युवती ने शक्ति नहर में लगाई छलांग

पहली घटना में मोनिका पुत्र बलवीर निवासी नगौं चकराता उम्र 22 वर्ष शनिवार को सुबह समय 11 :40 बजे लगभग नहर में छलांग मार दी। जिसको स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। उसे उपचार हेतु अस्पताल लाया गया, जहां उसे चिकत्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि मोनिका आज अपनी बहन मनीषा के साथ डाकपत्थर आई थी। जहां पर मोनिका ने अपनी बहन को धक्का देकर शक्ति नहर में कूद मार दी। परिजनों के अनुसार मोनिका मानसिक रूप से परेशान थी, जिसका उपचार चल रहा था।

  • अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत

दूसरी घटना में शनिवार को सुबह करीब 9:15 बजे एक स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्‍कर मार दी। हादसे में स्‍कूटी सवार सारंग बिष्ट पुत्र स्वर्गीय जगदीश सिंह निवासी उपरोक्त फॉरेस्ट कॉलोनी तहसील पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश उम्र 25 वर्ष की मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक स्कूटी का शिमला बायपास रोड कुंजा ग्रांट गुज्जर बस्ती के पास एक्सीडेंट हुआ है। मौके पर जाकर जानकारी की गई की तो एक स्कूटी नंबर एचपी 17 जी 1126 सड़क किनारे पड़ी थी, जिसे किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारी गई थी।

वाहन स्‍वामी के बारे में जानकारी की गई तो उक्त वाहन अनीता बिष्ट पत्नी स्व जगजीत सिंह निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी तहसील पोंटा साहिब हिमाचल प्रदेश के नाम रजिस्टर्ड मिला।

वाहन के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो मोबाइल धारक पारस बिष्ट द्वारा बताया गया कि उसका भाई सारंग बिष्ट स्कूटी लेकर देहरादून जा रहा था। जिसे किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई। जिसे 108 के माध्यम से सिनर्जी अस्पताल लाया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours