ख़बर रफ़्तार, जौलीग्रांट: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार शाम करीब चार बजे सीमा सुरक्षा बल के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद वो हेलीकॉप्टर से देहरादून रवाना होंगे। उनका एक स्कूल में कार्यक्रम है।
ये भी पढ़ें…उत्तराखंड में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस हो गई एक्टिव, विशेष अभियान का आयोजन; BJP पर गरज रहे कार्यकर्ता
उनके दौरे के मद्देनजर एयरपोर्ट पर पुलिस-प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया विभाग के अधिकारियों ने बैठक की। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे। सुरक्षा बैठक में एसडीएम डोईवाला अर्पणा ढौंडियाल, एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा, सीओ ट्रैफिक अनुज कुमार, आईबी, एनएसजी आदि के लोग मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours