
ख़बर रफ़्तार,देहरादून: कोविड के नए वैरियंट की दहशत के बीच उत्तराखंड में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। वहीं राज्य में तीन नए कोरोना मरीज पाए गए हैं।
रविवार को जारी हुए कोरोना हेल्थ बुलेटिन में इसकी पुष्टि हुई है। राज्य में फिलहाल एिक्टव संक्रमितों की कुल संख्या 34 है। रविवार को मिले तीन संक्रमितों में दो मरीज देहरादून और एक मरीज नैनीताल में मिला है। वहीं एक संक्रमित की मौत देहरादून में हुई है।
- जिले में 10 दिन बाद कोरोना का एक पाजिटिव केस
नैनीताल जिले में 10 दिन बाद रविवार को एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिला है। वहीं, कोरोनारोधी सतर्कता डोज को लेकर विभागीय निष्क्रियता से लोग परेशान हैं। हेल्थ बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 61 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट जारी हुई। जबकि नौ लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।
दुर्भाग्य है कि जब से कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश मिले हैं, इसके बाद से ही जिले में कहीं भी कोविशील्ड वैक्सीन की सतर्कता डोज उपलब्ध नहीं है।
लोग विभागीय अधिकारियों को फोन करते हैं, लेकिन सही जवाब नहीं मिल पाता है। इस समय जिले के तीन वैक्सीनेशन केंद्रों में केवल कोवैक्शीन ही उपलब्ध है, लेकिन इस वैक्सीन को लगाने वाले लोगों की संख्या नहीं के बराबर हैं।
+ There are no comments
Add yours