
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली : अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा-2 का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। सुकुमार के निर्देशन में बनी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म इस साल की रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक हैं।
मीका सिंह और नक्श अजीज की आवाज में गाए गए ‘पुष्पा-पुष्पा’ गाने के बाद मेकर्स दूसरे गाने में दर्शकों के लिए क्या खास लेकर आएंगे, ये रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का रोमांटिक गाना होगा या पार्टी सॉन्ग होगा, इस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, दूसरा गाना कब रिलीज होगा इसकी जानकारी सामने आ चुकी है।
तेलुगु वेबसाइट गुल्टे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 2 का अगला गाना मेकर्स जून 2024 में रिलीज करने वाले हैं। आपको बता दें कि पुष्पा 2 का कुछ दिनों का प्रोडक्शन वर्क रह गया है,जिसके बाद मेकर्स इसके पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क पर काम करेंगे। जैसे ही सब पूरा होगा मेकर्स फैंस को रिलीज तक ‘पुष्पा-2’ से जोड़े रखने के लिए कुछ न कुछ प्रमोशनल कंटेंट फैंस के साथ शेयर करते रहेंगे।
सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी ‘पुष्पा-2’
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ अगस्त में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा-2’ सिनेमाघरों में रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन के साथ टक्कर ले सकती है।
अगर ‘पुष्पा-2’ और ‘सिंघम अगेन’ फिल्मी पर्दे पर टकराती हैं, तो एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ और ‘ओह माय गॉड-2’ की तरह कहर मच सकता है।
+ There are no comments
Add yours