डोईवाला स्कूल में विवाद: प्रिंसिपल की सज़ा से तीन लड़कियां बेहोश, अभिभावकों का हंगामा

ख़बर रफ़्तार, देहरादून: राजधानी देहरादून के डोईवाला में स्थित नामी स्कूल में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रिंसिपल ने छात्रों से 1000 उठक-बैठक कराए। जिसमें तीन लड़कियां बेहोश हुई है। उनकी हालत गंभीर बताई गई है। घटना की जानकारी पर परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। बताया गया कि स्कूल ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर प्रिंसिपल ने बच्चों को यह सजा दी थी।

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला डोईवाला के पब्लिक इंटर कॉलेज में से सामने आया है। जहां स्कूल के प्रिंसिपल ने बच्चों से 1000 उठक-बैठक कराई गई है। इस दौरान कक्षा 10 की तीन छात्राएं बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। सूत्रों से पता चला है कि स्कूल में तय दिनों के हिसाब से छात्रों की वर्दी का कोड रखा गया है। लेकिन, 40 से अधिक बच्चे स्कूल ड्रेस कोड का उल्लंघन करते पाए गए। ऐसे में प्रिंसिपल ने बच्चों को कठोर सजा दी है। ताकि वह भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करें।

परिजनों का आरोप है कि बेहोश बच्चियों को स्कूल की ओर से कोई प्राथमिक इलाज नहीं दिया गया। स्कूल प्रबंधन ने उन्हें फोन पर घटना की जानकारी दी थी। मौके पर पहुंचे अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। जिससे स्कूल के प्रिंसिपल और अध्यापकों के हाथ-पांव फूलने लगे। वहीं, स्कूल प्रबंधन की हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया। इसके बाद परिजन बच्चियों को लेकर घर चले गए।

इधर, डोईवाला के पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि बच्चों को स्कूल ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर उठक-बैठक की सजा दी गई है। लेकिन, 1000 उठक-बैठक कराए यह झूठा आरोप लगाया गया है। सिर्फ यह कहा गया था कि जो जितनी उठक-बैठक लगा सकता है, उतनी लगा सकता है। कहा कि स्कूल में नियमों का पालन कराया जा रहा है। किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। जो इस तरह गलत इल्जाम लगाकर फंसाया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours