खबर रफ़्तार, देहरादून: सोमवार रात से उत्तराखंड के अधिकतर पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। जिस कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इसे देखते हुए केंद्रीय जल आयोग की ओर से दोपहर बाद गंगा का जलस्तर बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है।
गंगा का जलस्तर बढ़ने का अलर्ट
केंद्रीय जल आयोग की ओर से हरिद्वार, ऋषिकेश व नदी से मैदानी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद गंगा का जलस्तर बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है। ऋषिकेश में हालांकि गंगा चेतावनी देखा से काफी नीचे बह रही है। आयोग की मानें तो अलकनंदा का वाटर लेवल बढ़ रहा है। जिससे मैदानी क्षेत्र में जल स्तर बढ़ेगा।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रुद्रप्रयाग संगम पर अलकनंदा नदी का डिस्चार्ज 2900 के आंकड़े को छू गया। नदी का प्रवाह बढ़ने के कारण श्रीनगर बांध से पानी छोड़ा जाएगा जिसके दोपहर एक बजे तक हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है। आयोग की ओर से श्रीनगर बांध के निचले क्षेत्रों में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए जानकारी प्रदान की गई है। इस कारण हरिद्वार और ऋषिकेश में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं नदी किनारे वाले क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा मुनादी भी करवाई जा रही है।
श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने पर श्रीनगर में अलकनंदा का जल स्तर इस बढ़कर चेतावनी स्तर 535 मीटर पर पहुंच गया है। यहां 536 मीटर खतरे का स्तर है। बांध से 3000 क्यूसेक पानी अतिरिक्त छोड़ा जा रहा है ।
ऋषिकेश में मूसलधार वर्षा से जनजीवन प्रभावित
दो दिन के इंतजार के बाद मंगलवार की सुबह से हो रही वर्षा ने गर्मी और उमस से राहत देने का काम किया है। मूसलधार वर्षा के कारण तमाम सड़कें तालाब बन गई। मंगलवार की अलसुबह 4:30 बजे हल्की वर्षा हुई।
आठ बजे से मूसलधार वर्षा शुरू हुई जो जारी रही है। आज सभी विद्यालय खोल दिए गए थे, स्कूल जाने वाले बच्चों और अभिभावकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी है। बाजार की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है। सड़कों पर वाहनों के सिवाय कुछ भी नजर नहीं आ रहा था।
हरकी पैड़ी क्षेत्र में भारी मात्रा में सिल्ट आने से परेशानी
हरिद्वार में हरकी पैड़ी क्षेत्र के विष्णु घाट, पुरानी सब्जी मंडी आदि क्षेत्रों में भारी मात्रा में सिल्ट आने से स्थानीय लोगों के अलावा कारोबारियों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। सोमवार रात नगर निगम की टीम द्वारा इस क्षेत्र से सिल्ट हटवा दिया गया था। भोर से हो रही वर्षा के चलते दोबारा पहले जैसी स्थिति पैदा हो गई है।
इससे लोगों में रोष है। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने नगर निगम के अधिशासी अभियंता समेत अन्य तकनीकी टीम को मौके पर भेज समस्या से स्थायी निजात दिलाने को योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इधर श्रीनगर डैम से पानी छोड़े जाने के चलते प्रशासन अलर्ट है।

+ There are no comments
Add yours