उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर मिली हार पर कांग्रेस करेगी मंथन, फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य पीएल पुनिया पहुंचे उत्तराखंड

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में हार के कारणों को तलाशने के लिए आज एआईसीसी की ओर से उत्तराखंड के लिए नियुक्त किए गए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य और पूर्व सांसद पीएल पुनिया आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. पीएल पुनिया राज्य स्तरीय बैठकों में भाग लेंगे और आने वाले नगर निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे.

तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पीएल पुनिया

बता दें कि पीएल पुनिया अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए हैं. आज पीएल पुनिया और सांसद रजनी पाटिल अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसदों, सांसद प्रत्याशियों, विधायकों ,पूर्व विधायकों और विधायक प्रत्याशियों के साथ समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं. दोपहर बाद पीएल पुनिया अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के एआईसीसी और पीसीसी सदस्यों, जिला, ब्लॉक और नगर अध्यक्षों के साथ भी समीक्षा बैठक करेंगे.

हार के कारणों की समीक्षा के बाद आला कमान को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

शाम को नैनीताल संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसदों, विधायकों और पूर्व विधायकों के साथ भी समीक्षा बैठक होने जा रही है. इन बैठकों के जरिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के कारणों को तलाशेंगे. साथ ही कमेटी कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेगी और हार के कारणों की समीक्षा के बाद अपनी रिपोर्ट आला कमान को सौंपेगी.

पीएल पुनिया बोले उत्तराखंड में पार्टी ने दमखम के साथ लड़ा चुनाव

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य पीएल पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ा है. इसी क्रम में उत्तराखंड में भी संगठन ने पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा, लेकिन उसके बावजूद हम पांचों लोकसभा सीटों पर हार गए. ऐसे में लोकसभा चुनाव में मिली हार की वजह की फैक्ट फाइंडिंग करने के लिए समीक्षा बैठकें की जाएगी, ताकि हार के कारणों का पता चल सके. उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के ने यह निर्णय लिया कि जिन राज्यों में लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा, उन राज्यों में पता किया जाए कि हार के क्या कारण रहे.

करन माहरा बोले सभी नेता समीक्षा बैठक में ले हिस्सा

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के पूर्व सांसदों, सांसद प्रत्याशियों, विधायकों, पूर्व विधायकों, 2022 के विधानसभा प्रत्याशियों, एआईसीसी, पीसीसी मेंबरों, जिला मेहनगर ब्लॉक और नगर अध्यक्षों को समीक्षा बैठक में भाग लेने को कहा है. उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि अपने संसदीय क्षेत्र की बैठक में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के समक्ष अपने अमूल्य सुझाव जरूर दें.

ये भी पढ़ें- शहर के एक नामी व्यापारी की बेटी को युवक ने प्‍यार का झांसा देकर फंसाया, फिर दस लाख रुपयों के लालच में दुबई में किया सौदा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours