‘Sardar@150’ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक

ख़बर रफ़्तार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को खटीमा में राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में Sardar@150 Campaign की तैयारियों के सम्बध में वर्चुअल बैठक की. सीएम ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि एकता मार्च के सफल आयोजन के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए. उन्होंने कहा कि विद्यालयों और महाविद्यालयों में सांस्कृतिक और जन जागरूकता कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किए जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान में युवाओं, महिलाओं, स्थानीय निकायों, एनसीसी, स्वयं सहायता समूहों, जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी तय कार्यक्रमों की जानकारी राज्य स्तर पर साझा की जाए, ताकि अभियान का संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि Sardar@150 अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता का संदेश घर-घर तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान और एक भारत श्रेष्ठ भारत के उनके संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम को भव्य एवं प्रेरणादायक रूप में आयोजित किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती को ऐतिहासिक रूप से मनाना है, ताकि देश की नई पीढ़ी उनके योगदान और विचारों से प्रेरणा ले सके. उन्होंने कहा सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और कौशल से भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाया. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की विभिन्न रियासतों को जोड़कर एक भारत की नींव रखी. उनके प्रयासों से ही भारत एक अखंड और एकीकृत राष्ट्र के रूप में स्थापित हो सका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल की कूटनीति और दूरदर्शिता का स्वतंत्र भारत के इतिहास में बड़ा योगदान रहा है.

बैठक में बताया गया कि Sardar@150 Campaign के तहत राज्य के नागरिक माई भारत पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा रहे हैं. इसके अन्तर्गत सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन, क्विज और Sardar@150 young Leaders जैसे कार्यक्रम शामिल हैं.

साथ ही राज्य के 13 जिलों में 31 अक्टूबर से 16 नवम्बर के मध्य एकता मार्च के रूप में आयोजित होगा. यह एकता मार्च 3 दिन आयोजित होगा. जिसके तहत 8 से 10 किलोमीटर की पैदल यात्रा होगी. जिसमें कोई भी नागरिक प्रतिभाग कर सकता है.
इसके अतिरिक्त 26 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक 152 कि.मी. की राष्ट्रीय पदयात्रा करमसद (सरदार पटेल का जन्मस्थान) से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक निकाली जाएगी. इस यात्रा में राज्य के हर जिले से 2 युवा प्रतिभाग करेंगे, जिनका चयन माई भारत पोर्टल से होगा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours