12.8 C
London
Saturday, July 27, 2024
spot_img

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय कुमाऊं दौरे पर निकले, क्या आप पहचान पा रहे हैं इस तस्वीर में उन्हें

  ख़बर रफ़्तार,चंपावत : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय भ्रमण पर शुक्रवार को कुमाऊं दौरे निकल चुके हैं। सबसे पहले वह चंपावत के टनकपुर स्थित नवयोग ग्राम पहुंचे। जहां वह नवयोग सूर्योदय सेवा समिति द्वारा आयोजित नेचुरोपैथी (प्राकृतिक चिकित्सा) एवम् नवयोग कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं। जहां उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा के तहत मिट्टी का लेप लगाकर उपचार कराया।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह करीब नौ बजे कार से गांधी मैदान टनकपुर पहुंचेंगे। जहां पहले वह सूर्योदय सेवा समिति द्वारा आयोजित नेचुरोपैथी (प्राकृतिक चिकित्सा) एवम् नवयोग कार्यक्रम में प्रतिभाग कर मिट्टी का लेप लगाकर उपचार लिया। इसके बाद वह कार शारदा घाट टनकपुर पहुंचेंगे और घाट का निरीक्षण करें। सीएम के निरीक्षण को लेकर टनकपुर शारदा घाट को नगर पालिका के कर्मचारियों ने सफाई, पानी का छिड़काव आदि व्यवस्थाएं की हैं।

घाट का निरीक्षण करने के बाद कार से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर पहुंचेंगे। कैंप कार्यालय में मुख्य सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जिसके बाद टनकपुर से कार से बनबसा के लिए रवाना होंगे और स्थानीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। दो बजे वे स्टेडियम हेलीपैड बनबसा से गौलापार स्टेडियम हेलीपैड हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगे। 

  • सीएम आज हल्द्वानी में अधिकारियों की लेंगे बैठक

डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि सीएम दाेपहर 2ः20 बजे गौलापार हैलीपैड पहुंचकर कार से सीधे सर्किट हाउस जाएंगे। वहां पर सांय 3ः45 बजे से नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्र की घोषणाओं के क्रियान्वयन, प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक के बाद सायं चार बजे एमबी इंटर कालेज में श्रीमद्भगवत कथा में शामिल होंगे। वहां से 4ः45 बजे एफटीआइ हैलीपैड से उधम सिंह नगर खटीमा के लिये रवाना हो जाएंगे।

 

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here