महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ मामला, AIIMS में नर्सिंग यूनियन ने किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में महिला चिकित्सक के साथ नर्सिंग ऑफिसर के द्वारा छेड़छाड़ का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. चिकित्सकों की हड़ताल और हंगामा के दौर के बाद अब नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन ने शुक्रवार यानि आज से मोर्चा खोल दिया है. सभी लोगों ने डीन एकेडमी कार्यालय के बाहर धरना देकर नारेबाजी की. साथ ही मामले में कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

नर्सिंग ऑफिसर छेड़छाड़ मामले में कर्मी मुखर

 उनका कहना है कि पिछले तीन दिनों में प्रदर्शन के दौरान कुछ चिकित्सकों ने नर्सिंग ऑफिसर से अभद्रता की गई. उनके स्वाभिमान को चुनौती देते हुए ठेस पहुंचाई. इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो हड़ताल जैसा कदम उठाया जाएगा. एनपीडीए की ओर से अध्यक्ष संजीव कुमार जागीर और महासचिव दिनेश लुहार की ओर से एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह को बीते गुरुवार को पत्र देकर सारी बातों से अवगत कराया गया था. शुक्रवार को कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच पहुंची और उनकी बात को सुना. साथ ही मामले में एक्शन लेने का आश्वासन दिया.

मामले में सख्त कार्रवाई की मांग, AIIMS प्रशासन पर उठे सवाल

 इस मामले में निदेशक और एनपीडीए के पदाधिकारी के बीच वार्ता शुरू हो गई है. AIIMS ऋषिकेश अब यूनियन बाजी के मकड़जाल में फंसता जा रहा है,पहले डॉक्टर और अब नर्सिंग यूनियन की हड़ताल यही साबित कर रही है. AIIMS जैसे बड़े संस्थान में जहां लोगों का उपचार होना चाहिए, वहां धरने प्रदर्शन और अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. जिससे AIIMS प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.

पढ़ें- हनीट्रैप में ऐसे फंसा बांग्लादेशी सांसद, आरोपी महिला ने रची रूह कंपा देने वाली साजिश

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours