पिथौरागढ़ में झूलाघाट-जौलजीबी मार्ग पर खाई में गिरी कार, हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार,पिथौरागढ़:पिथौरागढ़ जिले में देर रात भीषण हादसा हो गया। नेपाल सीमा पर काली नदी किनारे झूलाघाट-जौलजीबी मार्ग पर एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हुई है। हादसे का सुबह पता चलने पर अस्कोट और जौलजीबी थानों से पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शवाें को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

झूलाघाट-जौलजीबी मार्ग पर देर रात किसी समय हुई दुर्घटना की भनक किसी को नहीं लगी। सुबह स्थानीय लोगों को जब हादसे के बारे में पता चला तो मामले की सूचना पुलिसकर्मियों को दी गई। मृतकों में सिमलखेत निवासी भुवन राम 46 वर्ष पुत्र श्याम राम और रणवा निवासी डंबर राम 45 वर्ष पुत्र शेर राम है। माना जा रहा कि दोनों जौलजीबी मेले से गाव लौट रहे थे। हादसे के बाद से देनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

खाई में गिरी थी कार

हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि देर झपकी आने से या किसी जानवर को बचाने अथवा किसी वाहन से बचने के चक्कर में चालक कार से नियंत्रण खो बैठा होगा। जिससे कार खाई में जा गिरी होगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours