12.8 C
London
Saturday, July 27, 2024
spot_img

हल्द्वानी में कार और स्कूटी की भिड़ंत, दो युवकों की दर्दनाक मौत

ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: लालकुआं हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां एक कार और स्कूटी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, स्कूटी और कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं, पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात मोतीनगर चौराहे के पास हाईवे पर लालकुआं से आ रही कार और हल्द्वानी की तरफ से जा रही स्कूटी की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. जिसमें स्कूटी सवार बुरी तरह से घायल हो गए. इस बीच हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची और कार चालक की मदद से घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों ही लोगों को मृत घोषित कर दिया.

Car Accident

कार का एक्सीडेंट (फोटो- ईटीवी भारत)

बताया जा रहा है कि युवक अल्मोड़ा जिले के तलवाड़ बाड़ी के रहने वाले थे. जो मोटाहल्दू में एक रेस्टोरेंट में काम करते थे. पुलिस की मानें तो मृतकों का नाम दीवान सिंह बिष्ट (उम्र 30 वर्ष) और अभय बिष्ट (उम्र 21 वर्ष) है. पुलिस अब दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है. हादसे की सूचना के बाद परिजन भी अल्मोड़ा से हल्द्वानी पहुंच गए हैं.

वहीं, कार चालक का नाम रूपचंद श्रीवास्तव बताया जा रहा है, जो हल्द्वानी के गौजा जाली के रहने वाला है. पुलिस में कार चालक को हिरासत में लिया है. उधर, हादसे के बाद दोनों परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है दीवान सिंह बिष्ट दो बच्चों का पिता था. फिलहाल, पुलिस इस हादसे की बारीकी से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- दन्या में घर के बाहर टहल रहे बुजुर्ग को तेल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास, बहू ने किया ये काम

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here