अवैध तरीके से बसाई जा रही अवैध कॉलानियों पर चला बुलडोजर, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से खलबली

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, बरेली:  बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने सिमरा अजूबा बेगम, फरीदापुर इनायत खां और उड़ला जागीर में अवैध तरीके से बसाई जा रही कॉलोनियों पर बृहस्पतिवार को बुलडोजर चलाया। सभी कॉलोनिया बगैर साइट प्लान और नक्शा स्वीकृत कराए बिना बसाई जा रही थीं। बीडीए की टीम ने कॉलोनाइजरों के कार्यालय भी सील किए हैं।

बीडीए के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह के मुताबिक महानगर कॉलोनी के निकट सौ फुटा फुटा रोड और मुड़िया अहमदनगर साक्षी प्रॉपर्टी नाम से ऑफिस का संचालन किया जा रहा था। सत्यपाल सिंह यादव ने सिमरा अजूबा बेगम में 2500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में कॉलोनी का अवैध निर्माण करने के लिए साइट डेवलेपमेंट शुरू कराया था। इसे ध्वस्त किया गया है। मिंटू पटेल सिमरा अजूबा बेगम में 20 बीघा क्षेत्रफल में कॉलोनी बसा रहे थे। इसे भी ध्वस्त करा दिया गया।

इसी तरह सियाराम राठौर व संतोष राठौर ने फरीदापुर इनायत खां में 5000 वर्ग मीटर, जाहिद व शानू ने सैदपुर खजुरिया में लगभग 4000 वर्ग मीटर, जीशान और मसुउद्दीन ने उड़ला जागीर में लगभग 18 बीघा क्षेत्रफल में अवैध तरीके से कॉलोनी बसा रहे थे। सभी कॉलोनियों में निर्माण को ध्वस्त किए गए। प्रॉपर्टी बेचने के लिए बनाए गए ऑफिस पर सील किए गए हैं। कॉलोनाइजरों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। कार्रवाई का शिकंजा कसेगा।

इससे पहले भी हो चुकी है कार्रवाई 

रामगंगा सेक्टर आवसीय योजना के पास गांव चंद्रपुर बिचपुरी में लगभग 40 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी का निर्माण हो रहा था। मानचित्र न दिखा पाने पर यहां 18 दिसंबर को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई थी। गांव धौरेरा माफी में भी अवैध कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो चुकी है। इससे पहले बदायूं रोड पर अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई हो चुकी है। 12 दिसंबर को भोजीपुरा इलाके में 106 बीघा में बसाई जा रही आठ अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours