ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीआरएस नेता के. कविता की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका लगा है।
अदालत ने सोमवार को (20 मई) आबकारी घोटाला से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में के. कविता की न्यायिक हिरासत तीन जून तक के लिए बढ़ा दी। इस मामले में सीबीआई और ईडी केस में जमानत नहीं देने के खिलाफ कविता की अपील याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में लंबित है। निचली अदालत ने दोनों ही मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया था।
+ There are no comments
Add yours