ख़बर रफ़्तार, ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित एचडी परीक्षा (इंस्टीट्यूट आफ नेशनल इंर्पोटेंस कमान एंट्रेंस टेस्ट 2024) में नकल करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
दून पुलिस को नकल कराए जाने की मिली सूचना
अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित एम्स की एचडी परीक्षा के दौरान नकल माफिया की सक्रियता तथा देहरादून व अन्य प्रति में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को अनुचित माध्यम से नकल कराए जाने की सूचना दून पुलिस को प्राप्त हुई थी। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पुलिस क्षेत्राधिकार ऋषिकेश के नेतृत्व में ऋषिकेश कोतवाली तथा एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया।
टीम ने रविवार 19 में को बैराज रोड से एक टाटा सफारी में बैठे पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। यह लोग हिमाचल के कांगड़ा स्थित परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन तथा टैब के माध्यम से प्रश्न पत्रों के सॉल्वड उत्तर उपलब्ध करा रहे थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों का विवरण
गिरफ्तार किए गए आरोपितों में अजीत निवासी जिंद हरियाणा, अमन सिवाच निवासी रोहतक हरियाणा, वैभव कश्यप निवासी पटियाला पंजाब, बीजुल गौरा निवासी हिसार हरियाणा तथा जयंत निवासी डिफेंस कॉलोनी हिसार हरियाणा शामिल है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में वैभव तथा अमन एम्स ऋषिकेश में कार्यरत है।
यह भी पढ़ें- बीआरएस नेता के. कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका, न्यायिक हिरासत फिर बढ़ी
You May Also Like
प्राकृतिक तबाही ने ली 15 जानें: दून घाटी में रातभर मचा हाहाकार
रातोंरात तबाही: सहस्रधारा में बादल फटा, व्यापारियों को भारी नुकसान
More From Author
प्राकृतिक तबाही ने ली 15 जानें: दून घाटी में रातभर मचा हाहाकार
मछली मंडी में भारी पेड़ गिरा, दबकर एक की मौत, चार घायल

बीआरएस नेता के. कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका, न्यायिक हिरासत फिर बढ़ी

+ There are no comments
Add yours