मंगलवार से लापता परिवहन कर्मी का शव गंगा से बरामद, सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक; राहगीर की मौत

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, ऋषिकेश:  ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने त्रिवेणी घाट आस्था पथ के समीप एक व्यक्ति का शव गंगा से बरामद किया है। मृतक की पहचान उत्तरकाशी में संभागीय परिवहन कार्यालय में तैनात मुख्य सहायक चंद्रशेखर पांडे के रूप में हुई है, जो मंगलवार की सायं से लापता चल रहे थे।

आपदा प्रबंधन दल के प्रभारी बिशन सिंह खड़का ने बताया कि बुधवार सुबह आस्था पथ बहत्तर सीढ़ी के समीप एक व्यक्ति का शव देखा गया। शव को बाहर निकाला गया। इस व्यक्ति की जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के अनुसार उनकी पहचान 42 वर्षीय चंद्रशेखर पांडे निवासी वैभव विहार, नवादा देहरादून के रूप में हुई।
देहरादून में रहता है परिवार

मृतक की जेब से पर्स में कुछ नकदी और कार की चाबी भी मिली है। सूचना पाकर यहां पहुंचे स्वजन ने बताया कि मृतक चंद्रशेखर पांडे संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय उत्तरकाशी में मुख्य सहायक के पद पर तैनात थे। वह मंगलवार की सायं से लापता चल रहे थे।

चंद्रशेखर मूल रूप से हल्द्वानी के निवासी हैं उनका परिवार देहरादून में रहता है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन के हाथ सुपुर्द कर दिया है।

मुनिकीरेती में ट्रक सड़क पर पलटा

वहीं, एक अन्य मामले में ऋषिकेश में मुनिकीरेती के पीडब्ल्यूडी तिराहे पर बुधवार शाम एक ट्रक तिराहे पर तीव्र ढलान में अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक की चपेट में पैदल जा रहा राहगीर आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं सड़क पर खड़ा एक टेंपो भी क्षतिग्रस्त हो गया।

मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बुधवार शाम करीब 6:30 बजे रेत से भरा एक ट्रक ब्रह्मानंद मोड से कैलाश गेट की तरफ जाते हुए पीडब्लूडी तिराहे पर पलट गया। ट्रक के पहिये के नीचे आकर एक राहगीर मौके पर मौत हो गई।

उसके बाद ट्रक पलटकर पास में खड़े एक थ्री व्हीलर टेंपो के ऊपर पलट गया, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस समय टेंपों में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। चालक का पता लगाया जा रहा है। वहीं मृतक के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-चाची और भतीजे का अवैध संबंध… रोक-टोक पर प्रेमिका के नाबालिग बेटे का बेरहमी से कर दिया कत्ल, ऐसे खुला राज

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours