भाजपा नेता रामशरण नौटियाल ने अपनी पार्टी के नेताओं पर ही लगाए आरोप, कहा- भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया यह क्षेत्र

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, विकासनगर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता व जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामशरण नौटियाल (BJP leader Ramsharan Nautiyal) ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर कई आरोप लगाए। बीते शुक्रवार को उन्होंने कहा कि चकराता व कालसी ब्लाक भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।

  • जौनसार-बावर में लकड़ी की तस्करी में यहां के नेता भी शामिल

भाजपा नेता नौटियाल ने आरोप लगाया कि जौनसार-बावर में लकड़ी की तस्करी में यहां के नेता व उनके लोग शामिल हैं। कहा कि हरिपुर (कालसी) में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जब वह मंच पर गए तो पुलिस के अधिकारी ने बताया कि उन्हें मंच पर बैठने की इजाजत नहीं दी गई है।

  • सड़कों के टेंडर में हो रही बंदर बांट

उन्होंने कहा कि षड्यंत्र के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा उन्हें मंच पर न बैठने देने के लिए सूची से उनका नाम काटा। उन्होंने कहा कि लघु सिंचाई विभाग में अधिकारियों व नेता की मिलीभगत से पुरानी नहरों को दोबारा से लीपापोती कर करोड़ों रुपये ठिकाने लगा रहे हैं। इसके साथ ही एक अभियंता लंबे समय से यहां पर हैं। सड़कों के टेंडर में बंदर बांट हो रही है।

  • चकराता विधानसभा में विधायक से नहीं होता कोई कार्य

उन्होंने कहा कि चकराता विधानसभा में विधायक निधि से कोई कार्य नहीं होता। आरोप लगाया कि कालसी ब्लाक में मनरेगा योजना के तहत करोड़ों रुपये के घोटाले हुए हैं। इसके अलावा कालसी ब्लाक प्रमुख ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम किया।

उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग पगड़ी पहनकर हर कार्यक्रम में पहुंच जाते हैं, जिन्होंने हर बार भाजपा के विरुद्ध काम किया। कहा कि वह जौनसार-बावर क्षेत्र के लिए स्वाभिमान की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours